नई दिल्ली। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप 2019 टूर्नामेंट से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे। आज वह वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन इस बीच शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी को बहुत मिस कर रहे हैं।
दरअसल, 2 अगस्त को शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी का जन्मदिन था। धवन ने इस मौके पर आयशा को बहुत खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आयशा की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस और आंखों पर काला चश्मा पहना हुआ है। धवन ने पोस्ट में लिखा- मेरे प्यार को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. काश! हम इस बर्थडे को साथ सेलिब्रेट कर पाते. भगवान आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें।

बता दे कि, शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की लव स्टोरी बेहद खास है। शिखर धवन आयशा मुखर्जी से 10 साल छोटे हैं। आयशा मुखर्जी का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हरभजन सिंह के जरिए हुई। आयशा हरभजन सिंह की फ्रेंड लिस्ट में थी। हरभजन ने शिखर धवन को आयशा की तस्वीर दिखाई और उनको देखते ही धवन को दिल दे बैठे।

इसके बाद उन्होंने आयशा को डरते-डरते फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और आयशा ने उनकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और देखते देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
बता दे कि भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के साथ T-20 सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है। यह मैच रात 8:00 बजे से अमेरिका के लॉडरहिल में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेगी।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166