नई दिल्ली। भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल रही है। दोनों टीमें यहां पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही हैं। मैच में पहले सत्र के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने मैच का प्रसारण कर रहे चैनल के साथ एक खास कार्यक्रम किया, जिसमे एक मिसअंडरस्टैंडिंग का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़े: ऐतिहासिक मैच का पहला दिन खत्म, 160 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया ने बनाई 68 रन की बढ़त
दरअसल, मैच में पहले सत्र के बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने मैच का प्रसारण कर रहे चैनल के साथ एक खास कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में सचिन तेंडुलकर और हरभजन सिंह ने अपनी पहली मुलाकात के दौरान हुई मिसअंडरस्टैंडिंग का खुलासा किया। सचिन ने बताया, 'जब पहली बार हरभजन सिंह से मेरी मुलाकात हुई थी तो वह मोहाली का मैदान था, जहां टीम इंडिया अपना एक मैच खेलने के लिए गई थी।

मैच से पहले नेट सेशन चल रहा था और पंजाब की तरफ से हरभजन सिंह मुझे स्पिन गेंद से प्रैक्टिस के लिए बोलिंग कर रहा था।' भज्जी उस वक्त घरेलू क्रिकेट खेलते थे और वह एक उभरते हुए क्रिकेटर के तौर पर तैयार हो रहे थे। सचिन ने बताया, 'ऐसा कई बार हुआ लेकिन मुझे समझ नहीं आया। कई सालों बाद जब भज्जी टीम इंडिया में आ गए और उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली।
भज्जी ने तब इस बात का खुलासा किया कि आखिर उस पहली ही मुलाकात में क्या 'मिसअंडरस्टैंडिंग' हुई थी। भज्जी ने सचिन को उस लम्हे को याद दिलाया, तब उनकी समझ में आया कि आखिर वह क्या माजरा था? भज्जी ने सचिन को देखते-देखते खुद ही समझा कि सचिन तेंडुलकर उन्हें अपने पास बुलाते नहीं थे। दरअसल बैटिंग के लिए अपना गार्ड लेने से पहले वह हेल्मेट सेट करने के लिए अपने सिर को झटकते थे। हर बार सचिन ऐसा करते थे और हर बार भज्जी बोलिंग छोड़कर सचिन के पास आ जाते थे।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन