नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में कई बार ऐसे वाक्ये सामने आ जाते हैं कि अंपायरों को यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि वह बल्लेबाज को आउट दें या नॉट आउट।
इस बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भी आज अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ऐसा ही विडियो पोस्ट किया है। सचिन ने अपने प्रशंसकों से इस विडियो पर निर्णय मांगा है कि अगर वह अंपायर होते तो इसे आउट देते या नॉट आउट।
तेंडुलकर ने 31 सेकंड का जो विडियो पोस्ट किया है उसमें एक बाएं हाथ का बल्लेबाज बोल्ड हो गया है, लेकिन दो स्टंप के बीच रखी एक बेल्स नीचे नहीं गिरी। यहां गेंद बेल्स को बहुत ही मामूली रूप से छूकर गई थी, जिससे बेल्स हिली तो जरूर और उसने अपना स्थान भी छोड़ दिया।
फील्डिंग टीम ने इस पर अंपायर से आउट की अपील की। इस बीच बल्लेबाजी वाले छोर पर खड़े अंपायर ने बेल्स को एक बार फिर सही किया और मुख्य अंपायर से सलाह-मशविरा कर खिलाड़ी को नॉट आउट दे दिया और खेल को आगे जारी रखने का निर्देश दिया। फील्डिंग टीम के खिलाड़ी अंपायर के इस निर्णय पर हैरान दिखे।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
इस विडियो को शेयर करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने लिखा, 'एक दोस्त ने मेरे साथ यह विडियो शेयर किया है। यह बहुत ही असाधारण है।' सचिन ने आगे अपने फैन्स से ही इस पर राय मांगी है कि अगर वे इस मैच में अंपायर होते तो इस पल पर क्या निर्णय देते?
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166