नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 9.3 ओवर में 113 रन बना लिए हैं। क्रिस गेल (64` रन) और एविन लुईस (43` रन) क्रीज पर हैं।
20 अगस्त को होगा सुशील का बहुप्रतीक्षित ट्रायल
इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने दो बदलाव किये। कीमो पॉल और फेवियन एलन की टीम में वापसी हुई है। वही भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। इस मैच में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे।

भारत के पास इस वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। गयाना में खेला गया वनडे सीरीज के पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके बाद त्रिनिडाड में खेला गया दूसरे वनडे मैच में भारत 59 रनों से जीत हासिल की थी।

दोनों टीमों के बीच अब तक 129 वनडे मैच मैच खेले गए हैं। जिसमें 62 मैच वेस्टइंडीज ने जीते जबकि भारत ने 61 मैच अपने नाम किए। इसके अलावा दो मुकाबले टाई रहे और चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। कैरेबियाई सरजमीन पर दोनों टीमों ने 38 मैच खेले जिसमें वेस्टइंडीज ने 20 और भारत ने 15 मैच में जीत दर्ज की। वहीं, तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, ओशाने थॉमस, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल.
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166