नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज चौथे दिन किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की मांग पर अड़े किसानों को बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन की इजाजत दे दी गई लेकिन किसान अब भी सिंघु बॉर्डर पर अड़े हुए हैं। उनकी मांग है कि उन्हें रामलीला मैदान या जंतर मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत दी जाए।
वहीं, यूपी सीमा पर भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान हजारों की संख्या में डेरा डाल रखा है। यूपी गेट पर किसान उग्र हो गए। यहां पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर प्रदर्शन किया। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर किसान आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

किसानों ने फैसला लिया है कि वे सिंघु बॉर्डर पर ही अपना विरोध जारी रखेंगे और कहीं नहीं जाएंगे। यह भी तय किया गया कि रोज सुबह 11 बजे आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री ने आंदोलनकारी किसानों से तीन दिसंबर से पहले वार्ता का संकेत दिया है, मगर इसके लिए किसानों से सड़क खाली करने की अपील की है, मगर किसान अड़े हुए हैं।
यह खबर भी पढ़े: LIVE Score, IND vs AUS/ भारत को मिला बड़ा विकेट, हार्दिक पंड्या ने स्टीव स्मिथ को चलता किया