नई दिल्ली। 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2019) का चौथा मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स टीम और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला है। टूर्नामेंट के सभी संस्करणों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 17 मैच हुए हैं। इनमें से राजस्थान रॉयल्स 10 और किंग्स इलेवन पंजाब 7 को जीतने में सफल रही है। सवाई मान सिंह स्टेडियम पर दोनों के बीच 5 मैच खेले गए हैं। हर बार राजस्थान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है।

इस मैच में सबकी नजरें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर लगी होंगी। क्योकि दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के एक साल बाद मैदान पर लौटे स्मिथ से क्रिकेट में शानदार वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। वापसी के लिए आईपीएल सही मायने में शुरुआत होगी और स्मिथ इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप से पहले इसका फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166
वहीं, दूसरी तरफ सबकी निगाहें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भी होंगी, जिन्हें पंजाब ने इस बार 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा है।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स : अंजिक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, वरुण अरोन, मनन वोहरा, आर्यमन बिड़ला, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, प्रशांत चोपड़ा, ओशाने थॉमस, सुधीसन मिथुन।
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टॉय, अंकित राजपूत, डेविल मिलर, सरफराज खान, मोएसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, सैम कुरन, सिमरन सिंह, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, हार्डुस विलजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, अग्निवेश अयाची।