नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें सीजन के 52वें मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। लगातार दो हार से आहत बेंगलुरु की टीम हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। शारजाह में यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
आरसीबी को प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा। अपने दोनों मैच गंवाने के बाद भी आरसीबी के 14 अंक रहेंगे और वह तब भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालिफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी। वैसे अंतिम दो मैचों में हार पर आरसीबी का नेट रन रेट प्रभावित होगा और ऐसे में वह बाहर हो सकती है।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 में जीत सनराइजर्स हैदराबाद को मिली है, जबकि 7 मैचों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम किया है। इस सीजन खेले गए मैच में बैंगलोर की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की थी। साल 2019 में दोनों ही टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, और दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी। साल 2018 में बैंगलोर और हैदराबाद की टीमें दो बार एक दूसरे के खिलाफ खेली थीं और दोनों ही मुकाबलों में जीत सनराइजर्स हैदराबाद को मिली थी।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का संभावित प्लेइंग XI: देवदत पडीक्कल, जोश फिलीप, विराट कोहली (कप्तान) एबी डिविलियर्स,शिवम दुबे, गुरुकीरत सिंह, क्रिस मोरिस, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे
सनराइजर्स हैदराबाद का संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शहबाज नदीम, टी नटराजन, संदीप शर्मा