Punjab vs Rajasthan, 50th Match in Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi live starts: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन का 50वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जगाए रखने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद अहम है।
लगातार तीन बड़ी टीमों को हराकर आत्मविश्वास से भरी किंग्स इलेवन पंजाब शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी।
टूर्नामेंट की शुरूआत में लगातार हार का सामना कर रही केएल राहुल की टीम के प्रदर्शन में चमत्कारिक बदलाव आया है। उसने लगातार पांच जीत दर्ज करके शीर्ष चार में जगह बना ली है। फिलहाल वो 12 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि रॉयल्स 12 मैचों में दस अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
जानिए कब और कहां देख सकेंगे राजस्थान-मुंबई मैच
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच कहां खेला जाएगा?
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा।
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच कितने बजे खेला जाएगा?
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच भारतीय समयानुसार 7: 30 बजे से खेला जाएगा।
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकेगा।
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की live streaming आप Hotstar app पर देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान ने स्वीकार की पुलवामा हमले में अपनी संलिप्तता, कहा- हमने भारत को अंदर घुसकर मारा