डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन खेले अपने 12 मैचों में से सिर्फ चार में जीत दर्ज की है, जबकि 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब सीएसके की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही है। इसी बीच धोनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।

प्लेऑफ में सीएसके के न पहुंचने पर उन्होंने ये पोस्ट डाली है। साक्षी ने एक बेहद ही इमोशनल कविता लिखी है। उन्होंने चेन्नई को विजेता करार दिया और उल्लेख किया कि टीम हमेशा प्रशंसकों के दिलों में सुपर किंग रहेगी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-
'कुछ जीत...कुछ हार... खेल में चलता है'
साक्षी ने एक कविता की शक्ल में रविवार रात अपना मेसेज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है,
"यह बस खेल ही तो है...
आप कुछ जीतते हैं, आप कुछ हारते हैं!!
इतने सालों में हमने आपकी कई शानदार जीतें देखी हैं, कुछ दर्दभरी हार भी मिलीं।
एक का हमने जश्न मनाया और दूसरे पर दिल टूट गया!! कुछ के जवाब मिले, कुछ के नहीं...
कुछ जीते, कुछ हारे और बाकी चूक गए...
यह बस खेल ही तो है!!
उपदेश देने वाले कई हैं और प्रतिक्रियाएं भी अलग अलग!
भावनाओं को खेल भावना के आड़े मत आने देना...
यह बस खेल ही तो है!!
कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन हर कोई जीत भी तो नहीं सकता!
जब हार हुई हो, हैरानी हो तो मैदान से लौटना भारी होता है...
जोशीले नारे और आहें दर्द बढ़ाती हैं, तब भीतर की मजबूती काम आती है...
यह बस खेल ही तो है!!
आप तब भी विजेता थे, आप आज भी विजेता हैं!
असली योद्धा लड़ने को जन्मते हैं और वो हमेशा सुपर किंग्स रहेंगे
हमारे दिलों में और हमारे जेहन में!!"

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब साक्षी ने इस तरह का पोस्ट लिखा हो, उन्होंने धोनी के संन्यास लेने के बाद भी एक भावुक पोस्ट लिखा था। रविवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2020 के 44वे मैच मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 8 विकेट से हराया था। टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी।
यह खबर भी पढ़े: मास्क अनिवार्य करने का क़ानून लाएगी गहलोत सरकार, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा राजस्थान
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हाफसेंचुरी बनाकर इमोशनल हुए मनदीप, कहा- पापा हमेशा चाहते थे कि मैं नॉटआउट रहूं