नई दिल्ली। IPL का 12 वां सीजन 23 मार्च से शुरु होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के शुरु होने से क्रिकेट प्रीमियों के लिए खुशखबर आई है।
दरअसल, आज हम IPL के पहले मैच और सभी चैनलों पर बात करने जा रहे हैं जिसका सीधा प्रसारण प्रसारित किया जाएगा। तो आइए जानते हैं इस साल लाइव प्रसारण के सभी चैनलों की सूची। खबरों के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इस बार आप दूरदर्शन चैनल पर भी आईपीएल 12 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण कर सकते हैं। दूरदर्शन चैनल पर केवल अंतर्राष्ट्रीय नाटक का सीधा प्रसारण किया जा सकता है।
इसके अलावा इस बार 15 चैनलों पर मैचों को देख सकते है। इन 15 चैनलों पर देख सकते हैं आईपीएल चैनलों का लाइव प्रसारण -
1. हाँग काँग- PCCW (अब टीवी)
2. Caribben-portsMax
3. कनाड़ा-एटीएन क्रिकेट प्लस एचडी
4. बंगलादेश-गाजी टीवी (जीटीवी)
5. आगेनिस्तान-लेकर टी.वी.
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166
6. एमईएनए देशों- ओएसएन स्पोर्ट क्रिकेट एचडी
7. ऑस्ट्रालिया- फॉक्स खेल
8.भारत-सितारा खेल, 9. राष्ट्रीय,
10. एकीकृत राज्य- आकाश खेल,
11. संयुक्त राज्य- विलो टीवी,
12. साउथ अफ्रीका- सुपरस्पोर्ट,
13. श्रीलंका-एसएलआरसी (चेंनल नेत्र),
14. सिंगापुर- स्टारहब,
15. सिंंगटेल, पाकिस्तान- जियो सुपर,
MUST WATCH & SUBSCRIBE
16. न्यूजीलैंड- स्काई स्पोर्ट एनजेड