डेस्क। इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरूआती झटके लगने के बाद बांग्लादेश की टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
यह खबर भी पढ़े: विराट कोहली ने अपने करियर के काले सच का खोला राज़, कहा- 'सब कुछ खत्म हो चुका...
भारत को पहली सफ़लता उमेश यादव ने दिलाई। उमेश ने इम्रुल केस को गली में रहाणे द्वारा एक आसान सा कैच पकड़वा कर पवेलियन भेजा। वहीं दूसरी सफलता तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने दिलाई। इशांत ने शादमान इस्लाम को अपना पहला शिकार बनाया।

भारतीय टीम को तीसरी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। शमी ने अपना पहला शिकार मोहम्मद मिथुन को बनाया। 13 रन बनाकर खेल रहे मिथुन स्विंग से चकमा खा गए और विकेट लाइन पर रखी गई फुल लेंथ की गेंद को क्रॉस मारने के चक्कर में पैड्स पर खा बैठे। शमी द्वारा अपील हुई और अम्पायर ने तुरंत ही उसे आउट करार दिया
यह खबर भी पढ़े: बाल दिवस विशेष: विराट कोहली ने बच्चों के माता-पिताओं से किया खास आग्रह
बांग्लादेश का वर्तमान स्कोर लंच तक 26 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 63 रन है। कप्तान मोमिनुल हक 22 रन और मुशफ़िकुर रहीम 14 रन बनाकर खेल रहे है।