सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के चलते भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून ने विराट कोहली की टीम पर समय के हिसाब से एक ओवर कम करने के चलते यह जुर्माना लगाया है।
प्लेयर्स और प्लेयर सपोर्ट पर्सन के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जोकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। अगर कोई भी टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे करने में विफल रहती है तो उसके खिलाड़ियों को उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ता है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया, जिसके बाद उन्होंने प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार भी कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर और सैम नोगाज्स्की, टीवी अंपायर पॉल राइफल और चौथे अंपायर जेरार्ड एबूद ने इस चार्ज को समतल किया।
यह खबर भी पढ़े: टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले कुछ कंडोम एड अश्लील फिल्मों की तरह दिखते हैं, युवाओं के दिमाग को करते हैं प्रभावित: हाईकोर्ट
यह खबर भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, भारत में तैयार होगी स्पुतनिक वी की 10 करोड़ खुराक