सिडनी। विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया आज वनडे सीरीज के साथ अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज कर रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमें 21 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने खेल रही है।
40.4 ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस बिना खाता खोले आउट हो गए। विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका शानदार कैच लपका। स्मिथ का साथ देने क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल आए हैं। इससे पहले 39.6 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आरोन फिंच 124 गेंद पर 114 रन बनाकर आउट हुए। विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच लपका।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग कर रहे कप्तान एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए अपना शतक पूरा किया उन्होंने गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। जबकि स्मिथ ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुँचाया।
मोहम्मद शमी की गेंद पर डेविड वॉर्नर 69 रन बनाकर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। वॉर्नर ने 76 गेंदों पर यह पारी खेली। 27.5 ओवर में 156 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवाया।
फ़िलहाल 41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 272 /3, स्मिथ 70 और मैक्सवेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: LIVE/ दिल्ली के दरवाजे तक पहुंचा आंदोलन, पुलिस ने मांगी 9 अस्थाई जेल बनाने की इजाजत