नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज खोने के पश्चात विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी मैदान पर लिए गए निर्णयों को लेकर कोहली को जमकर घेरा।
किन्तु अब गंभीर ने कोहली की काफी तारीफ की है। गंभीर की माने तो कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने का गजब का कारनामा किया।
इस लिहाज से उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 17 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन ने जहां 300 पारियों में 12000 वनडे रन तैयार किए थे, वहीं कोहली ने सिर्फ 241 पारियों में ये करिश्मा कर दिखाया।
इसे लेकर गंभीर ने बोला है कि, आप कुछ भी करें जो आप चाहते हैं, लेकिन विश्व का सबसे अच्छा एहसास वही है जब आप वो आखिरी रन बनाकर होटल के कमरे में पहुंचते हैं तथा स्वयं से संतुष्ट होते हैं कि आपने भारत हेतु कुछ किया है। उन्हें सलाम है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार से अधिक रन और ढेरों शतक बनाए हैं।
यह खबर भी पढ़े: बिहार: सुपौल के निर्मली स्टेशन के पास अचानक लगी आग, गैस सिलेंडर फटने से 8 लोग झुलसकर हुए जख्मी