नई दिल्ली। भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच हारने के बाद कहा कि ‘हमारे मुकाबले कठिन परिस्थितियों में वे ज्यादा साहसी थे। निचले क्रम से मिला योगदान महत्वपूर्ण रहा। जिसके कारण घरेलू टीम ने 60 रनों से जीत हासिल कर पांच मैंचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। पिच को देखते हुए मुझे नही लगता है कि हमने कुछ ज्यादा गलती की है।''
कोहली ने कहा, ‘‘हमारे मुकाबले कठिन परिस्थितियों में वे ज्यादा साहसी थे। निचले क्रम से मिला योगदान महत्वपूर्ण रहा।’ उन्होंने तीसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की। पिच को देखते हुए मुझे नही लगता है कि हमने कुछ ज्यादा गलती की है।''’ उन्होंने 245 रनों का कठिन लक्ष्य देने के लिए घरेलू टीम की सराहना की जहां रन बनाना वास्तव में आसान नहीं था।

2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड जीत की हक़दार है। जब भी आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते है, तो आप को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत होती है। हम पर दबाव था। इस टेस्ट मैच में मैंने महसूस किया कि हम सब जीतना कहते है। मैं और जिंक्स (रहाणे) दोनों ही कुछ ख़ास करना चाहते थे, लेकिन एक विकेट के बाद सब बदल गया। यही टेस्ट क्रिकेट हैं। हमे अच्छा किया है।''
केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए संजीवनी चेरिटेबल ट्रस्ट के जरिए सहायता कर सकते है
बैंक अकाउंट नं.: 27950200001157
IFSC Code: BARB0JAISAN
Paytm: 8005636210