नई दिल्ली। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की दो क्रिकेटरों का चयन हुआ है। बीसीसीआई द्वारा घोषित तीन टीमों में हिमाचल से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा और हरलीन कौर को भी जगह मिली है।
इन तीन टीमों सुपरनोवास की कप्तानी हरमनप्रीत कौर, टेªलबलेजर्स टीम की कप्तानी समृति मंधाना जबकि विलोसिटी टीम की कप्तानी का जिम्मा मिथाली राज को सौंपा गया है। बीसीसीआई की इन टीमों में भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ इंगलैंड, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका तथा बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर भी शामिल की गई हैं।


मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166
हिमाचल की हरलीन कौर समृति मंधाना की टीम टेªलबलेजर्स का हिस्सा बनी हैं जबकि सुषमा वर्मा मिथाली राज की टीम विलोसिटी टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी।


MUST WATCH &SUBSCRIBE
6 मई से 11 मई तक ट्राई सीरिज में तीन टीमों के बीच चार मैच खेल जाऐंगे। सभी मैच जयपुर के स्वाई मान सिह स्टेडियम में होंगे।