नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच संट जार्ज पार्क में सीरीज का पहला मैच खेला गया। इसमें पाकिस्तान की टीम ने पांच विकेट जीत दर्ज़ की है।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरे अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के 27वें वनडे शतक की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 2 विकेट गंवाकर 266 रन बनाये।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
अमला ने नाबाद 108 रन की पारी खेलने के अलावा डेब्यू कर रहे रासी वान डर डुसेन (93) के साथ दूसरे विकेट के लिये 155 रन की भागीदारी निभायी। अमला ने वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में 27वां शतक अपनी 167वीं पारी में लगाया और सबसे तेज 27 वनडे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वही पाकिस्तान ने केवल दो विकेट झटके लेकिन अच्छी गेंदबाजी की। मिडिल ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था। तेज गेंदबाज हसन अली ने 42 रन देकर और लेग स्पिनर शदाब खान ने 41 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इमाम उल हक़ ने 86 और हफीज ने सर्वाधिक 71 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में अफ्रीका की तरफ से आदिल, इमरान, रिज़ा ने एक -एक और ओलिवियर ने दो विकेट हासिल किये।