नई दिल्ली। मैसेज करने के लिए WhatsApp का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है। एक तरीके से हम के सकते है कि प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तरह की चैट करने का या कनेक्टेड रहने का माध्यम बन चुका है।
जयपुर में प्लॉट: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
वही WhatsApp अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए लगातार नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है। हम आपको एक बेहद काम की ट्रिक बता रहे हैं। इस ट्रिक की मदद से आप अपने मोबाइल में मोबाइल नंबर सेव (Save) किए बगैर भी किसी को मैसेज भेज सकते हैं। जानते हैं इसे तरीके के बारे में:
इसके लिए आपको Whatsapp को वेबसाइट से एक्सेस करना होगा या फिर स्मार्टफोन में ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद आपको एड्रेस बार में यह लिंक api.WhatsApp.com/send?phone=number डालना होगा। फोन नंबर डालते समय जीरो, डैश या ब्रैकेट ना लगाएं।
MUST WATCH & SUBSCRIBE
अब number वाली जगह पर सबसे पहले भारत का कोड 91 लगाएं और उसके बाद जिसे WhatsApp मैसेज करना चाहते हों, उसका मोबाइल नंबर लिखकर इंटर कर दें। इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमे आप उस नंबर पर मैसेज भेज पाएंगे।