जोधपुर। ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की फोटो लगाकर फेसबुक पर असामाजिक तत्वों ने गलत टिप्पणी कर दी। इस पर जुड गांव के एक व्यक्ति ने इस बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने एक आरोपित को नामजद किया है। इसकी तलाश की जा रही है।
करवड़ थानाधिकारी न्याज मोहम्मद ने बताया कि ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा गत दिनों किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थी। उन्होंने दूल्हे के साथ बैठकर एक फोटो खींच वाली थी। इस फोटो को किसी शख्स ने दुरूपयोग करते हुए फे स बुक चढ़ाकर गलत कमेंट कर दिए और शादी की मुबारकबाद दे दी। मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166
फे स बुक की यह फोटो तेजी से वायरल हो गई। इस पर जुड स्थित खारीखुर्द करवड़ के रहने वाले डेंमाराम जाट ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मानसिक आघात पहुंचाए जाने का आरोप लगाया और आज मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी न्याज मोहम्मद ने बताया कि इस संबंध में एक युवक राहुल विश्रोई की पहचान हुई है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
इसकी तलाश की जा रही है।