डेस्क। भारत में नौकरी की तलाश कर रहे 27.5 करोड़ युवाओं की निजी जानकारी हुई सार्वजनिक, इस बात का खुलास एक साइबर एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में किय़ा। बता दें कि साइबर एक्सपर्ट ने बताया की MongoDB के डाटाबेस से डाटा लीक हुआ है। इस जानकरी को विभिन्न जॉब पॉर्टल से निकाली गई है।मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166

आपको बता दें कि अब इन बरोजगारों के साथ कभी भी ठगी हो सकती है। क्योकि इसके अन्दर युवाओं की रिज्यूम आईडी, सैलरी, प्रोफेशनल स्किल्स जैसी जानकारियां शामिल हैं, साथ ही में इसमें युवाओं की जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और जेंडर जैसी जानकारी भी लीक हो गई है। 
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
ओपन सोर्स डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम MongoDB से डाटा लीक हुआ है इसका सबसे पहले खुलासा आनलाइन न्यूज वैबसाइट सिक्योरिटी डिस्कवरी डॉट कॉम के रिसर्चर बॉब डियाचेंको द्वारा किया गया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में प्रूफ के तौर पर स्क्रीनशॉट्स को भी साझा किया है।