सिंह राशि: सिंह राशि के जातको पर विष्णु जी बहुत ज्यादा प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इनकी लाइफ में चल रहे दुखो का निपटारा जल्द होने वाला हैं। आपको बस अपने मन को पॉजिटिव रखना हैं और दिमाग से काम लेना हैं। आपकी सभी परेशानियाँ अच्छे भाग्य के चलते ख़त्म हो जाएगी।

कन्या राशि: कन्या राशि के जातको को इस दिन अपने घर में सत्यनारायण की कथा जरूर कराए। आपको पूजा के समय लाल रंग के वस्त्र धारण करने है। ऐसा करेने से ज्यादा फल की प्राप्ती होती है। आप जब किसी शुभ काम करने जा रहे हो, तो लाल कपड़े जरूर पहने। इस राशि के लोगो को धन संबंधित लाभ होने वाला हैं। विष्णु भगवान का ये सुदर्शन चक्र आपकी लाइफ से गरीबी और तंगी दूर करने में मदद करेगा। आपको धन अर्जित करने के कई नए अवसर प्राप्त होंगे। आप इन अवसरों का पूर्ण लाभ उठाए और सफल होने पर घर में सत्यनारायण की कथा भी कराए।

मेष राशि: इस राशि के जातकों का भाग्य बहुत जल्द बदल जाएगा। लक्ष्मीनारायण की कृपा से आपको पैसा कमाने के कई नए अवसर प्राप्त होंगे। मसलन कोई नौकरी की तलाश में हैं या फिर किसी बड़ी कंपनी में जाना चाहता हैं तो उसे पूरा अवसर प्राप्त होगा. इस काम के लिए उसका भाग्य जोरदार रहेगा। इसलिए वो जब भी किसी कंपनी में इंटरव्यू दें जाए तो पहले लक्ष्मीनारायण का नाम जरूर ले. हो सके तो उन्हें एक घी का दीपक भी लगा दे आपकी जिन्दगी में एक के बाद एक कई सारे पॉजिटिव बदलाव् आने वाले हैं। इन बदलावों की वजह से आपके सभी पिछले दुःख समाप्त हो जाएंगे। साथ ही आपकी लाइफ में खुशियों की बहार आएगी। खासकर कि जो लोग अपने लिए नए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं उनका इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला हैं।