डेस्क। भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने का ये उचित अवसर होता है सावन के महीने में भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने में पूरी आस्था के साथ लगे हैं। कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें करने से भगवान शिव और माता पार्वती क्रोधित हो जाते हैं जो हमारे ज़िंदगी में कई सारी परेशानी लेकर आता हैं। तो चलिए जानते हैं कि सोमवार के व्रत करने के दौरान कौन सी बाते ध्यान में रखना जरुरी होता हैं।
- सोमवार के दिन कई लोग शिव मंदिर जाते हैं या घर पर भी पूजा करते हैं। ऐसे में इस दिन साफ़ मन के साथ मंदिर जानी चाहिए और पूजा करणी चाहिए। मंदिर या पूजा में मन में गलत ख्याल आना, क्रोध आना, महिला को गलत नज़र से देखना इत्यादि चीजें नहीं होनी चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको शिव जी का क्रोध झेलना पड़ेगा.
- सोनवार के दिन मांस मदिरा का सेवन बिलकुल ना करें। हो सके तो शादी ब्याह के कार्य भी ना करें बल्कि इस समय ब्रह्मचर्य के व्रतों के नियमों का पालन करें।
- ताम्बे -पीतल के बर्तन में खाना ना खाएं। भोलेनाथ को हल्दी का उबटन ना लगाए, इसे अशुभ माना जाता है।
- माना गया हैं कि इस दौरान किसी दूसरे के धन और स्त्री पर नजर रखना पाप हैं। ऐसे व्यक्ति से भगवान शिव घृणा करते हैं।
- आप इस दौरान सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल चढ़ाए।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 4300/- गज, अजमेर रोड (NH-8) जयपुर में 7230012256