युगाब्ध-5119, विक्रम संवत 2075, राष्ट्रीय शक संवत-1940 सूर्योदय 06.54, सूर्यास्त 05.54, ऋतु - शीत माघ शुक्ल पक्ष षष्ठी, सोमवार, 11 फरवरी - 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।
मकर राशि :- आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहेगा। आज आप में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। परिवारजनों के साथ झगड़े-टंटे के अथवा तो निरर्थक चर्चा के प्रसंग बनेंगे।
इससे आप का मन व्यथित रह सकता है। अपकीर्ति, अपयश मिलने की संभावना है। निद्रा संपूर्ण न मिलने से आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा।
जयपुर में प्लॉट मात्र 2.40 लाख में Call On: 09314166166