बीकानेर। राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) में युवाओं को भर्ती के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिक्षित भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र संपन्न कराने की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में 918 पदों पर भर्ती प्रक्रिया राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरंभ की गई है। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को यह जानकारी जीएआर के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए दी है। इस भर्ती प्रक्रिया पर ग्रामीण पृष्ठभूमि एवं पिछड़े परिवारों के युवाओं द्वारा भर्ती की अर्हता संबंधी गुड एकेडमिक रिकॉर्ड में शिथिलता हेतु विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों एवं छात्र संगठनों के माध्यम से अपनी परिवेदनाएं दी गई।
इसी क्रम में उक्त भर्ती प्रक्रिया के लिए ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के युवाओं को उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भर्ती होने का अवसर उपलब्ध करवाने के लिए शैक्षणिक शिथिलता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं। शीघ्र ही, इस भर्ती प्रक्रिया में गुड एकेडमिक रिकॉर्ड संबंधी नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए ग्रामीण एवं पिछड़े युवाओं को भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: नौसेना दिवस पर रक्षा मंत्री बोले- समुद्रों को सुरक्षित रखने में नौसेना सबसे आगे