सीकर। जिले के धोद थाना इलाके के बिंज्यासी गांव में रविवार को घर के होद में पुलिस कांस्टेबल का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मृतक जयपुर के भांकरोटा पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल योगेंद्र सिंह पुत्र बजरंग सिंह राजपूत है। जो बीमारी की वजह से वह पिछले करीब सात महीनों से घर ही रह रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
परिजनों के अनुसार योगेंद्र सिंह शनिवार की रात अपने कमरे में सोने चला गया था। रविवार सुबह जब उसके कमरे में देखा तो वह नहीं मिला। इस पर उसे चारों ओर ढूंढा तो वह घर के होद में दिखाई दिया। जिसे पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी धोद थाना पुलिस को दी गई। धोद थानाधिकारी अमित कुमार नागौरा टीम के साथ मौके पर पहुँचे ओर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। योगेंद्र सिंह की चार साल पूर्व ही राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर नियुक्ति हुई थी। एक बहन व तीन भाईयों में से एक भाई किसान तो दूसरा सेना में है। योगेंद्र की सगाई हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी नहीं हो पाई। परिजन इसी साल नवम्बर में उसकी शादी करने की तैयारी कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़े: कृषि विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूतः शाह
यह खबर भी पढ़े: निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने शुरू किया 'रेल बचाओ देश बचाओ अभियान'