डेस्क। रविवार को हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 42-24 से करारी शिकस्त देकर अपनी शानदार विजयी शुरुआत की।

इस मुकाबले में पहले हाफ में गुजरात की टीम 21-10 से आगे थी। टीम ने दूसरे हाफ में भी बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत अपने नाम दर्ज कर ली।

उप-विजेता गुजरात के लिए सचिन ने 7 और कप्तान सुनील कुमार तथा मोरे जीबी ने 6-6 अंक बनाए।

कप्तान सुनील ने इसी के साथ पीकेएल में अपने 250 टैकल प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं। वहीं सचिन तंवर के पीकेएल में 350 रेड प्वाइंट्स पूरे हो गए हैं। गुजरात की टीम ने रेड से रेड और टैकल से 17-17 तथा ऑलआउट से 6 और 2 अतिरिक्त अंक जुटाए।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब चैनल
मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने 8, सुमित सिंह ने 5 और महेंद्र सिह तथा कप्तान रोहित कुमार ने 4-4 अंक लिए. पवन ने पीकेएल में अपने 350 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं। टीम को रेड से 17, ऑल आउट से 6 और 2 अतिरिक्त अंक भी मिले।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166