नई दिल्ली। टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय इन दिनों अपने फैशन सेंस और स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस ने पिछले दिनों दिवाली पार्टी के लिए रेडी एक अच्छी खासी रकम का लहंगा पहना था। दरअसल, टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ के घर दिवाली पार्टी के लिए छोटे पर्दे के कई सारे सितारे पहुंचे थे। जिसमें करिश्मा तन्ना से लेकर अर्जुन बिजलानी, मौनी रॉय के साथ टीवी के कई सारे मशहूर सितारे शामिल हुए थे। जिसमें हर किसी का लुक जबरदस्त था। वहीं मौनी रॉय खूबसूरत हैंड पेटेंड ऑर्गेंजा लहंगे में पार्टी में पहुंची थी।




मौनी ने पार्टी के लिए फ्यूशिया पिंक कलर का ऑर्गेजा का लहंगा चुना था। जो कि मशहूर ब्रांड पिचिका का था। जिस पर ग्रीन एंड पिंक कलर की लीव्स पेंट की गई थीं। वहीं मौनी ने इस लहंगे को हॉल्टर नेक लाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया था। वहीं कुंदन का ग्रीन एंड गोल्ड नेकपीस और मांगटीका पहने मौनी इस लहंगे में गजब की खूबसूरत लग रही थीं।



मेकअप की तो वेल डिफाइंड आईब्रो के साथ ग्लिटरी मेकअप और ब्राउन ग्लॉसी लिप्स के साथ मौनी स्ट्रेट पोकर हेयर डू में थीं। हालांकि मौनी का ये लहंगा अच्छी खासी कीमत का है। पिचिका ब्रांड का ये लहंगा ऑफिशियल वेबसाइट पर 35 हजार रुपये का है। जो कि किसी भी आम लड़की के लिए बेहद खास है।





मौनी रॉय ने एकता कपूर के घर हुई दिवाली पार्टी के लिए भी बेहद कीमती लहंगा चुना था। व्हाइट लहंगा जिस पर गोल्डन गोटा वर्क किया गया था और जिसके साथ गोल्डन हैवी एंब्रायडरी वाले ब्लाउज में मौनी रॉय स्टनिंग लुक में पहुंची थीं। वहीं मौनी के इस लहंगे की कीमत एक वेबसाइट के मुताबिक करीब 66 हजार रुपये थी। जिसे लेना हर किसी के बस की बात नही है।
यह खबर भी पढ़े: करण जौहर से नाराज हुए मधुर भंडारकर, लगाया फिल्म टाइटल चुराने का आरोप