इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 13 सितंबर को अपने देश के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुज्जफराबाद में जम्मू-कश्मीर मसले पर महा रैली आयोजित करने की घोषणा की है।
यह खबर भी पढ़ें: अफगानिस्तान में हवाई हमले में पांच तालिबानी आतंकवादी ढेर, तीन अन्य घायल
खान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुज्जफराबाद में 13 सितंबर को एक बहुत बड़ा जलसा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस एकजुटता रैली के जरिए विश्व को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति के बारे में संदेश भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि पांच अगस्त को भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के निर्णय के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर मसले को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने के प्रयास कर रहा है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166