अगरतला। श्री रमेश बैस ने सोमवार को त्रिपुरा के राज्यपाल पद की शपथ ली। त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कारोल ने ऐतिहासिक पुष्पवंत पैलेस (पुराना राजभवन) के दरबार हाल में आयोजित समारोह में श्री बैस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे श्री बैस ने त्रिपुरा के 18वें राज्यपाल के रूप में शपथग्रहण किया है।
शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी एवं सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक मौजूद थे। विपक्ष के नेता माणिक सरकार तथा सभी 15 विपक्षी विधायकों ने समारोह का बहिष्कार किया। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों, विधायकों, प्रमुख मीडिया हस्तियों और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों का राज्यपाल से परिचय कराया।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166