जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में जीका वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है। इसबीच राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर) की एक टीम ने जयपुर के विभिन्न हिस्सों से मच्छरों के नए नमूने एकत्र किए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कुल 50 मरीजों में जीका वायरस की जांच के नतीजे सकारात्मक आए हैं। इनमें से 11 गर्भवती महिलाएं हैं। शास्त्री नगर इलाके के बाद पड़ोस के सिंधी कैंप में राजपूत हॉस्टल में रहने वाले तीन छात्रों की जांच के नतीजे सकारात्मक आए हैं।
वायरस का प्रसार रोकने के लिए शास्त्री नगर इलाके में धुएं का छिड़काव किया गया और लार्वा पनपने से रोकने के लिए विभिन्न उपाए किये जा रहे हैं। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा था कि 30 मामले में उपचार के बाद मरीजों की स्थिति ठीक हो रही है।
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
MUST WATCH & SUBSCRIBE
जयपुर में निगरानी टीमों की संख्या 50 से बढ़ाकर 170 कर दी गयी है और जीका वायरस प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए हीरा बाग प्रशिक्षण केंद्र में अलग से एक विशेष वार्ड बनाया गया है।