नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे उद्योग मंडल CII के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान देश के उद्योग जगत के समक्ष वृद्धि दर को दोबारा हासिल करने को लेकर अपने विचार रखेंगे।

वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाला यह कार्यक्रम कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की स्थापना के 125 साल पूरा होने का भी अवसर है। उद्योग संगठन की स्थापना 1895 में हुई थी। CII के 125वें वार्षिक सत्र की मुख्य विषय वस्तु ‘गेटिंग ग्रोथ बैक’ यानी वृद्धि की राह पर लौटना है।

बतादें कि दिन भर चलने वाले इस आभासी कार्यक्रम में पिरामल समूह के चेयरमैन अजय पिरामल, आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव पुरी, बायोकॉन की सीएमडी किरण मजुमदार शॉ, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार, कोटक महिंद्रा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सीआईआई के नामित अध्यक्ष उदय कोटक और सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर जैसे कॉरपोरेट जगत के शीर्ष प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
यह खबर भी पढ़े: Corona: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 728 की मौत, पूरी दुनिया में 63 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमित