अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने वाईएसआर-कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विजय साई रेड्डी को दिल्ली में राज्य सरकार का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। दिल्ली में उनका कार्यालय आंध्र प्रदेश भवन में होगा। उनको कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्रदान किया गया है।
प्रदेश के मुख्य सचिव एलवी सुब्रमण्यम ने रेड्डी की नियुक्ति के संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी की। रेड्डी इससे पहले वाईएसआर-कांग्रेस के प्रमुख एवं राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के वित्तीय सलाहकार रह चुके हैं। टीडीपी सरकार ने खंबामपाठी राममोहन राव को राज्य सरकार का विशेष प्रतिनिधि बनाया था। जगन मोहन की सरकार बनने के बाद राव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मात्र 260000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166