नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पंचकूला में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एचएस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से उनके आवासों पर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, गोलीबारी में तीन जवान घायल
हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज भल्ला से मिलने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मैं महासंपर्क अभियान के तहत उनसे मिला। इस अभियान के तहत हम महत्वपूर्ण नागरिकों से मुलाकात करते हैं।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: रामदास अठावले ने बीजेपी-शिवसेना से मांगी 10 सीटें
उन्होंने सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति भल्ला के बारे में कहा, वह एनआरसी पर भी काम कर रहे हैं और शीघ्र ही असम जायेंगे। मैंने कहा कि हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे और हमने भल्लाजी का समर्थन और उनके सुझाव मांगे हैं।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166