नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान आज खत्म हो गया है। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर 674 उम्मीदवारों के लिए चुनाव समन्पन हुआ। जिसमें 62.56 फीसदी वोटिंग हुई है।
मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड फेंका गया। छपरा लोकसभा सीट के दरियापुर बूथ संख्या 267-268 पर भारी हंगामा हुआ। यहां पथराव कर वोटरों को पोलिंग बूथ पर जाने से रोकने की कोशिश हुई। पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले शख्स को हिरासत में लिया।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। एक वीडियो ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बूथ कैप्चरिंग करवाई। वीडियो की सत्यता की जांच के बाद आयोग देखेगा की उनके दावे में सच्चाई है या नहीं। अमेठी के जिला निर्वाचन अधिकारी से आयोग मे रिपोर्ट तलब की है।
पांचवे चरण में 62.56 फीसदी वोटिंग
1.बिहार की 5 सीटों पर 52.86 फीसदी
2. जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 17.07 फीसदी
3. मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर 58.19 फीसदी
4. राजस्थान की 12 सीटों पर 56.99 फीसदी
5. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 49.11 फीसदी
6. पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 69.84 फीसदी
7. झारखंड की 4 सीटों पर 58.07% मतदान हुआ है।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
उप चुनाव आयुक्त डॉ. सक्सेना ने कहा, 424 संसदीय सीटों पर मतदान संपन्न हो गए। 51 सीटों पर वोटिंग हुई।