नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने गैरजिम्मेदाराना बताया है। आयोग ने इस बारे में कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर इस पर कार्रवाई करने को कहा है।
सोमवार को आयोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राजनीति में जब महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाने की बात की जा रही है वहीं इतने जिम्मेदार नेता की तरफ से इस तरह का बयान आया है आना दूर्भाग्यपूर्ण है। कमलनाथ द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द न केवल निंदनीय है बल्कि महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध भी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान कमलनाथ ने डबरा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कह दिया।
यह खबर भी पढ़े: मायावती ने दलित महिला प्रत्याशी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी को बताया शर्मनाम व अति निंदनीय
यह खबर भी पढ़े: कोरोना से उबरी चीन की अर्थव्यवस्था, तीसरी तिमाही में 4.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज