नई दिल्ली। किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है और, कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भी जारी है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ आंदोलनकारी किसानों की कल हुई बैठक बेनतीजा रही। इसके बाद आज किसान संगठन आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
कृषि बिल के खिलाफ आठ दिसंबर को भारत बंद
किसान नेता राकेश टिकैत ने आज ऐलान किया कि कृषि बिल के खिलाफ आठ दिसंबर को भारत बंद रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल सरकार से किसानों की मांग को लेकर बातचीत होगी।
वही इससे पहले तीन नये कृषि कानूनों को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच साढ़े सात घंटों तक चली बातचीत बेनतीजा रही। अगली बैठक पांच दिसंबर को होगी। बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं होगा। एक्ट के प्रावधानों में किसानों को सुरक्षा दी गयी है। उनकी जमीन की लिखा-पढ़ी कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि अब मंडी में ट्रेडर का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित होगा।
यह खबर भी पढ़े: लालू फोन मामला: हाईकोर्ट में जेल मैन्युअल के उल्लंघन पर सुनवाई, जेल अथॉरिटी से विस्तृत रिपोर्ट तलब