चंडीगढ़। सुहागिनों का महापर्व करवाचौथ इस बार 4 नवम्बर को मनाया जाएगा लेकिन जो महिलाएं व्रत रखती हैं, उनको चांद के लिए अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। वैसे उम्मीद है कि चांद रात्रि 8.12 से 8.52 बजे के बीच दिखेगा। यह चांद अलग-अलग शहरों में अलग-अलग समय पर नजर आएगा।
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने बताया है कि प्रख्यात पंचांगों ने उपरोक्त समय के बीच ही चांद दिखाई देने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि सनातन धर्मी महिलाएं इस व्रत को दिनभर निर्जला रहकर पूरा करती हैं। अपने अखंड सुहाग के सौभाग्य के लिए चांद को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत पूरा करती हैं।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए सैफ, अर्जुन, जैकलीन और यामी डलहौजी रवाना
यह खबर भी पढ़े: Jaipur/ ऑनलाइन धोखाधड़ी: OLX पर साईकिल बेचना एक युवक को पडा मंहगा, 32 हजार रुपये की ठगी