नई दिल्ली। मुंबई के होटल में ठहरे कर्नाटक जेडीएस-कांग्रेस 14 बागी विधायकों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से खतरा बताया है। इस बाबत इन विधायकों ने पवई पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर को पत्र लिखकर अपनी चिंता जताई है।
अपनी शिकायत में विधायकों ने कहा है कि हमारा मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद या किसी भी कांग्रेस के प्रतिनिधि, चाहे वह महाराष्ट्र का हो या कर्नाटक का, हम उससे नहीं मिलना चाहते हैं। इन तमाम राजनेताओं से हमे खतरा है। इस पत्र पर सभी बागी विघायकों के नाम दर्ज हैं।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
विधायकों ने पत्र की प्रतिलिपि डिप्टी पुलिस कमिश्नर के साथ ही होटल के मैनेजर को भी भेजी है। गौरतलब है कि कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे से कुमारस्वामी सरकार संकट में आ गई है। कांग्रेस अपने बागी विधायकों को मनाने का पुरजोर प्रयास कर रही है।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166