नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने बुधवार को ‘ न्यू आल इन वन प्लांस’ का एलान किया। नये प्लान छह दिसंबर से प्रभावी होंगे। कंपनी ने आज नये प्लान का एलान करते हुए इन्हें विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर रखा है। विश्लेषकों का अनुमान अन्य कंपनियों की तुलना में जियो के नये प्लांस 15 से 20 प्रतिशत तक सस्ते रहने था जबकि कंपनी के प्लान इसकी तुलना में 15 से 25 प्रतिशत तक सस्ते आए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: कमांडो-3 में पहलवानों पर आपत्तिजनक दृश्य के खिलाफ उठा कुश्ती जगत, किया कड़ा विरोध
जियो के नये प्लान 199 रुपए से लेकर 2199 रुपए तक के हैं। इनकी वैधता 28 दिन से एक वर्ष तक की है। अफोरडेबल में तीन प्लांस हैं जो 129 रुपए, 329 रुपए और 1299 रुपए के हैं। इनकी वैधता 28, 84 और 365 दिन की है ।