श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ श्रीनगर शहर से लगभग 110 किलोमीटर दूर जिले के हलमतपोरा जंगली इलाके में हुई।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आज हलमतपोरा में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। सेना और पुलिस ने मंगलवार अपराह्न् जंगली इलाके को घेर लिया। आतंकवादियों से निपटने के लिए इलाके में अभियान जारी है।
MUST WATCH
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की ख़ुफ़िया सुचना मिली थी, जिसके बाद सेना और पुलिस के संयुक्त दस्तों ने मंगलवार अपराह्न् जंगली इलाके को घेर लिया । इस मुठभेड़ में सरकारी बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।