बारामुला। बारामुला जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ गांव में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अभी तक इस मुठभेड़ में किसी भी आतंकी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में है।
इसी बीच प्रशासन ने मुठभेड़ को देखते हुए जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दिया है। बुधवार सुबह जिले के गुंड ब्राथ गांव में पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 22 आर.आर, सीआरपीएफ व एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166