नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 91 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 91,77,841 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 480 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,34,218 तक पहुंच गई है।
मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,38,667 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 86,04,955 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.75 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 23 नवम्बर को 10,99,545 टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 13,36,82,275 टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह खबर भी पढ़े: इतना बड़ा पाप: नशे में दूत होकर पिता ने 8, 5 व 3 साल के बच्चों को नहर में फेंका, फिर घर आकर...
यह खबर भी पढ़े: 7th Pay Commission/ जानिए मोदी सरकार कब तक बढ़ाएगी सैलरी, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा