नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार तमिलनाडु और दक्षिण केरल में 2 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन स्थानों पर 4 दिसंबर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटों के दौरान इसके और गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। इस चक्रवाती तूफान के और भी तेज होने की संभावना है।
तूफान के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 2 दिसंबर की शाम के आसपास श्रीलंका तट को पार करने की बहुत संभावना है। इसके बाद इसके पश्चिम की ओर बढ़ना और 3 दिसम्बर की सुबह में कोमोरिन क्षेत्र में रहने की बहुत संभावना है। 2 और 3 तारीख के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर और 0 और 4 दिसंबर, 2020 के दौरान लक्षद्वीप पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली कूच : किसानों का आरपार की लड़ाई का ऐलान, अब दिल्ली को सील करने की चेतावनी