नई दिल्ली। गुजरात पुलिस की चार महिला अफसरों का कारनामा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, इन चार महिला अफसरों ने जंगल और घने अंधेरे के बीच हाथों में AK-47 लिए खूंखार अपराधी की तलाश में तलाश निकली थी और इस ऑपरेशन को सफल भी बनाया।
ये मामला गुजरात के बोटाद के देवगढ़-जूनागढ़ इलाके में जुसब अल्लारखा नाम के बदमाश का आतंक था उस पर हत्या, लूट, डकैती, सरकारी कर्मचारियों से लूटपाट, अपहरण जैसे कई आरोप थे इलाके के लोग उसके आतंक से परेशान थे इस पर गुजरात ATS के डीआईजी हिमांशु शुक्ल ने उसे पकड़ने की जिम्मेदारी टीम की चार महिलाओं को दे दी उन्हें पूरी तैयारी के साथ जंगल में भेज दिया गया किसी के हाथ में एके-47 थी तो किसी के हाथ में रिवॉल्वर-पिस्टल। मात्र 240000/- में टोंक रोड जयपुर में प्लॉट 9314166166
ये चारो महिलाए निडर होकर पूरी तैयारी के साथ पीएसआई जंगल में बदमाश की तलाश में पूरी रात भटकती रहीं और आखिरकार उस तक पहुंच ही गई चारों ने बदमाश को इस तरह दबोचा कि वह उसे भागने या कुछ समझने का मौका ही नहीं मिल पाया।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
इन जाबाज महिला अफसरों संतोक ओडेदरा, अरुणा गामेति, नितमिका गोहिल, शकुंतला माल द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम दिए जाने पर एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भरोसा था तभी इतनी बड़ी जिम्मेदारी इन्हें दी गई थी।