नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुखर्जी कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।
बिरला ने मुखर्जी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को ट्वीट कर कहा 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरा विश्वास है कि वे अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से बहुत जल्द कोविड-19 को हराने में कामयाब होंगे।'
उल्लेखनीय है कि मुखर्जी कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वह किसी और जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां उनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। इसके साथ ही प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट होकर रहें।
यह खबर भी पढ़े: रोजगार के मुद्दे पर प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा, पूछा- कितने MoU जमीन पर उतरे