नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार के साथ आरोग्य सेतु इंटेरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) की शुरुआत की है। इसके तहत सहायता, स्वास्थ्य देखभाल और मार्गदर्शन के सभी विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एक बार मिस्ड कॉल देने के बाद यह एक्टिवेट हो जाता है और उस स्थान की पहचान करता है जहां से काल की गई। मंत्री ने कहा, 'हम जल्द ही अन्य राज्यों में भी आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम शुरू करने जा रहे हैं। आज यह पायलट प्रोजेक्ट है। जहां आरोग्य सेतु स्मार्ट फोन के लिए है वहीं आईवीआरएस संस्करण गैर-स्मार्ट फोन के लिए भी उपलब्ध होगा। दोनों एक-दूसरे के पूरक होंगे।'
इस संबंध में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी की चित्रा तिरुनल ने बताया कि सरकार के इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने श्वास संबंधी विकारों के लिए उच्च स्तरीय गुणवत्ता वाले तरल द्रव्य एवं आवश्यक तत्व विकसित किए हैं।
यह खबर भी पढ़े: छत्तीसगढ़ : कोरबा में मिला कोरोना पॉजिटिव का दूसरा मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि
यह खबर भी पढ़े: मध्य प्रदेश : इंदौर में कोरोना पॉजीटिव डॉक्टर की मौत, देश का पहला मामला