नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार (16 फरवरी) को नई सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों को आमंत्रित करने के बारे में वरिष्ठ नेता एवं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समारोह में सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट, बसों में सुरक्षा करने वाले गार्ड, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स, बाइक एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर्स, स्कूलों के शिक्षक समेत दिल्ली के कई आम एवं खास लोग मेहमान के रूप में मौजूद रहेंगे।
सिसोदिया ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति कहीं न कहीं, किसी न किसी व्यक्ति का भला करना चाहता है। सड़क पर दुर्घटना होने की स्थिति में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले भी शपथ ग्रहण में आएंगे। दिल्ली में काम करने वाले फायर फाइटर्स, सफाई कर्मचारी जो दिल्ली की साफ-सफाई का ख्याल रखते हैं, यहां की बसों में नियुक्त किए गए बस-मार्शल और ड्राइवर भी दिल्ली की जनता के प्रतिनिधि के रूप में समारोह में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल में दिल्ली की तस्वीर बदलने वाले इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स को भी समारोह में बुलाया गया है। ये लोग मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यह जीत दिल्ली की जीत है। दिल्ली के लोगों की जीत है इसलिए हमने शपथ ग्रहण में दिल्ली के लोगों को खास स्थान दिया है। इसीलिए हमने दिल्ली की जनता को भी विभिन्न माध्यमों से आने का निमंत्रण भेजा है। हमें खुशी है कि लोग यहां आने के लिए उत्साहित हैं। सिसोदिया ने बताया कि मुझे लोगों के फोन आ रहे हैं और लोग कैसे आना है इसकी जानकारी ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें और भाजपा ने आठ सीटें जीती हैं।
यह खबर भी पढ़ें: LOVE AAJ KAL: कार्तिक-सारा के बीच इंटिमेट और किसिंग सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
यह खबर भी पढ़ें: इस मॉडल का प्लस साइज फिगर देख बूढ़े भी हो जायेंगे जवान, देखें PICS
यह खबर भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला का यह वीडियो जमकर हो रहा वायरल, ट्रोलर्स बोले- क्या फूंका है बहन?
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166