नई दिल्ली। बिहार में मामूली बात पर थूक चटवाने का एक और मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक शख्स के साथ गांव के सरपंच ने बेहद शर्मनाक सलूक किया गया था। जानकारी के अनुसार, गांव का एक शख्स दरवाजा खटखटाए बिना सरपंच के घर में घुस गया था। इस पर सरपंच के घर में मौजूद महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और चप्पल से जमकर धुनाई कर दी। जब यह मालूम सरपंच को हुआ तो उसने उस शख्स को सबके सामने पीटा।

इसके बाद जमीन पर थूक गिराकर उसे चाटने की सजा दी। इसके बाद एक बार फिर से महिलाओं से उसकी चप्पल से पिटाई कराई गई। आरोप शख्स ने थूक चाटने से मना किया तो सरपंच के करीबी लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की। आखिरकार उस शख्स ने सबके सामने जमीन पर थूककर उसे चाटा। घटना की तस्वीर मीडिया में आने के बाद इलाके के कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
यह भी पढ़े: वीडियो: छात्रा ने आत्महत्या के प्रयास से तालाब में लगाई झलांग फोटो

ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है या नहीं। इस शर्मनाक सलूक के बाद आरोपी शख्स गहरे सदमे में है. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि अगर आरोपी ने कुछ गलती थी तो सरपंच को उसे पुलिस को सौंपना चाहिए था। इस तरह की शर्मनाक सजा किसी भी कीमत पर अच्छा नहीं माना जाना चाहिए।
यह भी पढ़े: VIDEO: देखिए, शशिकला कैसे घूम रही है जेल के अंदर!
WATCH VIDEO:
NOTE: संजीवनी टुडे Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करे !
जयपुर में प्लॉट ले मात्र 2.20 लाख में: 09314188188