चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना में मंगलवार की रात्रि में बस व कार की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपने किसी रिश्तेदार के घर पर करवाचौथ के व्रत का सामान देकर वापस आ रहे थे।
JAIPUR : मात्र 155/- प्रति वर्गफुट प्लाट बुक करे, कॉल -09314166166
जानकारी के मुताबिक लुधियाना निवासी परवनी कुमार (50) हौजरी की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को वह अपनी बहन की बेटी को करवाचौथ के व्रत का सामान देने संगरूर गए हुए थे। संगरूर से वह वापस अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे।
उनके साथ उनकी पत्नी ज्योति (45), शिप्रा (22), रिया (20) व बेटा कृष्णा (11) भी साथ थे। मंगलवार की रात्रि में लुधियाना-संगरूर रोड कैंड नगर पुल के पास सामने से आ रही बस से परवीन के कार की टक्कर हो गई। टक्कर में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े: स्त्री में सम्भोग की इच्छा बढ़ाने के 4 सबसे आसान घरेलू उपाय...
यह भी पढ़े: दिलचस्प..! लड़कियां न्यूड होकर करती हैं तेज गाड़ियों की स्पीड को कंट्रोल…
यह भी पढ़े : खुशियां बाँट रही फीमेल डॉक्टर.. न्यूड होकर करती है इलाज, मरीजों की लगी रहती हैं लंबी कतार !
यह भी पढ़े : ताज़ा और रोचक ख़बरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें हमारा एंड्राइड न्यूज़ ऍप