जयपुर। राजस्थान में कोरोना से 7 और मौतें दर्ज की गई है। इनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, नागौर व सिरोही जिले में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा।इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 308 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। राज्य में मंगलवार रात तक 22 जिलों में 235 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 13 हजार 216 हो गया है। इनमें से 9962 लोग ठीक हो चुके हैं और 9736 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

मंगलवार रात तक भरतपुर में सर्वाधिक 69 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा जयपुर में 41, उदयपुर में 20, जोधपुर में 18, अलवर में 13, सीकर में 11, झुंझुनंू व पाली में 10-10, दौसा में 7, बीकानेर व टोंक में 6-6, भीलवाड़ा व सिरोही में 4-4, झालावाड़ में 3, डूंगरपुर, जालोर, राजसमंद व अन्य प्रदेशों के 2-2 तथा अजमेर, बाड़मेर, धौलपुर, करौली, नागौर में 1-1 नए संक्रमित मरीज की पहचान हुई।

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2614, जोधपुर में 2219, भरतपुर में 1069, पाली में 819, उदयपुर में 624, कोटा में 548, नागौर में 555, अजमेर में 430, सीकर में 406, डूंगरपुर में 390, झालावाड़ में 345, अलवर में 313, सिरोही में 312, झुंझुनूं में 246, जालोर में 204, चित्तौडग़ढ़ में 201, भीलवाड़ा में 196, चूरू में 192, धौलपुर में 188, टोंक में 187, राजसमंद में 168, बाड़मेर में 144, बीकानेर में 138, बांसवाड़ा में 90 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं।

इसके अलावा दौसा में 95, जैसलमेर में 81, बारां में 62, करौली में 45, हनुमानगढ़ में 43, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 3762 लोग संक्रमित मिले हैं।
यह खबर भी पढ़े: शादी नहीं होने से परेशान शख्स ने की कॉल, 5 मिनट में इंडिया गेट पर फटेगा बम
यह खबर भी पढ़े: पवित्र रिश्ता शर्मसार: शारीरिक सम्बन्ध बनाने में नाकामयाब पिता ने नाबालिग बेटी के घोंपा चाकू